भगवान राम की पूजा- हरी विष्णु के रूप भगवान राम की पूजा करते हुए कभी भी कनेर के फूलों का उपयोग नहीं करना चाहिए.
भोलेनाथ की पूजा - भगवान शिव की पूजा में कभी किसी व्यक्ति को केतकी या केवड़े के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए. इन फूलों के उपयोग से शिव क्रोधित होते है.
माता पार्वती की पूजा- आदिशक्ति मां पार्वती की पूजा कभी भी मदार के फूलों से नहीं करनी चाहिए. इससे माता रुष्ट होती हैं.
भगवान् विष्णु की पूजा- ग्रंथों के अनुसार भगवान नारायण की पूजा में कभी भी अगस्त्य के फूलों का उपयोग नहीं करना चाहिए. इसके अलावा माधवी और लोध के फूलों का उपयोग भी भगवान नारायण की पूजा में निषेध है.